Shri Chobis avtar mandir depalpure
Shri Chobis avtar mandir depalpure
Shri 24 Avtar Mandir Depalpur , दुनिया का 5 वां धाम कहा जाने लगा है , श्री भगवान विष्णु द्वारा मानव कल्याण के लिए आज तक 24 अवतार अर्थात 24 बार जन्म लिया था , उन्हीं 24 अवतारों के दर्शन एक ही स्थान पर इस मंदिर में किये जा सकते है , ऐसा माना जाता है कि पूरे भारत देश मे यह एक मात्र मंदिर है जहां भगवान के 24 रूप एक साथ विराजमान है । इस मंदिर के जन्मदाता या प्रेरक श्री जयकरणदासजी महाराज है जिनके आर्शीवाद और प्रेरणा से मंदिर की स्थापना ,आमजनों के सहयोग द्वारा की गई है ।